एक समय तक ऑनलाइन डेटिंग सिर्फ बडे शहरों तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह छोटे शहरों में भी आम बात हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन बहुत सारे एप्स भी उपलब्ध हैं, जैसे – टिंडर, बंबल, एस्ले इत्यादि। लेकिन इन सब ऐप्स का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
लडकों को तो इन ऐप्स का इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि वामपंथ प्रेरित कथित नारीवाद के इस दौर में धूर्त व शातिर लडकियों की कोई कमी नही है। भारत के जेंडर बायस्ड कानूनों का दुरुपयोग करके नारीवाद की बीमारी से ग्रसित ये लडकियाँ ना केवल लडकों को ठगने का काम करती हैं अपितु इनकी नाजायज मांगे पूरी ना होने की स्थिति में बलात्कार जैसे घिनौने आरोप लगाकर लडकों की जिंदगी तबाह कर देती हैं। वहीं जिस तरह के प्रावधान भारतीय कानूनों में हैं उनको देखते हुए ऐसे लडकों का बचकर निकलना संभव ही नहीं रह जाता।
वैसे तो मैं लडकों को इस तरह के ऐप्स से हमेशा बचने की ही सलाह देता हूँ। लेकिन फिर भी जो लोग ये ऐप्स इस्तेमाल करते हैं उन्हें कुछ चीजें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए। पुरुष अधिकारों के लिए काम करने वाली मशहूर एक्टिविस्ट और लेखिका ज्योति पांडेय ने अपने एक एक्स (टिवटर) पोस्ट में कुछ ऐसे ही प्वाइंट्स बताए हैं जिनका ध्यान इन ऐप्स को इस्तेमाल करने वाले लडकों को रखना चाहिए। मैं इन प्वाइंट्स की हिन्दी अनुवाद इस लेख में शब्दशः सम्मिलित कर रहा हूं जो इस प्रकार हैं –
1. अगर आप एक भावुक व्यक्ति हैं जो शारीरिक संबंधों के बाद अपने साथी से लगाव का अनुभव करते हैं तो आपका इस सब से दूर रहना ही बेहतर है।
2. ये डेटिंग ऐप्स ‘हुक अप’ और ‘वन नाईट स्टैण्ड’ जैसे पाश्चात्य चोचलों के लिए ही उपयुक्त हैंI इसलिए इन ऐप्स के द्वारा आप किसी गंभीर रिश्ते की उम्मीद ना ही करें।
3. हुक अप या इस तरह के कैजुअल संबंधों के लिए अपने घर या कमरें का उपयोग ना करेंI
4. किसी भी डेटिंग ऐप की प्रोफाइल में अपनी संवेदनशील जानकारियां यथा पूरा नाम, नौकरी, पहचान पत्र और पारिवारिक विवरण आदि दर्ज ना करें। यह सब जानकारियां आपको ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं।
5. डेट पर सतर्क रहेंI धूर्त व शातिर लडकियां ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर निजी जानकारियां निकालने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करती हैं। यह भी देखा गया है कि ऐसी लडकियाँ लडकों की आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती हैं। इसलिए सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
6. कई लडकियों ने इस तरह के डेटिंग ऐप्स को कमाई का धंधा बना लिया है। ऐसे कई गिरोह भी काम कर रहें जो फिर उगाही के लिए इन डेटिंग ऐप्स से लडकों को फंसाते हैं।
7. इस तरह के डेटिंग ऐप्स का उपयोग करते समय चैट का स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें। किसी भी तरह का भुगतान ऑनलाइन ही करें ताकि आपके पास सबूत सुरक्षित रहे।
8. किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में संयमित रहें और अपना दिमाग शांत रखें।
9. प्रतिकूल परिस्थिति में करीबी दोस्तों या परिवार के किसी ऐसे सदस्य से मदद मांगे जो आपको समझ सके।
10. कोई भी गलत कदम उठाने से पहले अपने परिवार के बारे में सोचें। आपका परिवार अवश्य परेशान होगा लेकिन अंततः आपके साथ खडा रहेगा।
अंत में अपनी भी कुछ बातें जोडना चाहूंगा। याद रखें आप अपने परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए बेहतर तो यही है कि इस तरह कि चोचलेबाजी में पडने से जितना संभव हो बचा जाए। लेकिन फिर भी अगर आप इस तरह की किसी परिस्थिति में फंसते हैं तो मदद मांगने से हिचकिचाएं नहींI अपने परिवार से और शुभचिंतकों से बात करें। वे आपको इससे निकलने का कोई ना कोई रास्ता अवश्य ही सुझाएंगे।